उदयपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन

0
394

पुरे दुनिया में जैसे की आप जानते हे 21 जून 2019 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हे. इस अवसर पर आयुर्वेदीय एवं भारतीय चिकित्सा विभाग, राजस्थान गवर्नमेंट ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया ह. आपसे अनुरोध हे की आप पधारे इस योग दिवस समारोह में. यह समारोह गाँधी ग्राउंड में 21 जून 2019, शुक्रवार को प्रातः 6:30 बजे से आयोजित किया गया हे. यह समारोह एक जिला स्तरीय समारोह हे जिसका उद्वेश्य स्वस्थ जीवन – श्रेष्ठ जीवन हैं.

Date: 21st June 2019
Time: 6:30 onwards
Location: Gandhi Ground, Udaipur

इस समारोह में, हमारे साथ मंच पे डॉ राजीव भट, डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, डॉ. इकबाल ग़ौरी, डॉ. संजय माहेश्वरी, अशोक जैन जी, गोपाल दांगी जी, सपना नागौरी जी, पूनम माली जी, अनीता पालीवाल जी, कीती जालोर जी, उषा शर्मा जी, प्रेम जैन जी, शारदा जलोरा जी, मुकेश पाठक जी, देवाराम राजपुरोहित जी, भानु जैन जी, भविष्य औदीच्या जी, रनवीर सिंह जी, कमलेश भावशर जी, दरब सिंह जी एवं देवीसिंह चौहान जी उपस्तिथ होंगे योग के बारे में बताने के लिए.

Follow us on Social Media:

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.